बागेश्वर न्यूज, बागेश्वर
कपकोट तहसील के राकसी निवासी कारगिल समेत विभिन्न मोर्चों पर अहम भूमिका निभाई निभाने वाले वीर सैनिक बहादुर राम भारद्वाज का निधन हो गया है। मेजर बहादुर राम राष्ट्रपति सेना मेडल का पुरस्कार से नवाजे गए थे। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने दुख जताया है।
कपकोट के सभासद तनुज तिरुवा ने बताया कि राकसी तोक निवासी पूर्व सूबेदार मेजर बहादुर राम भारद्वाज का शुक्रवार सुबह करीब पौने पांच बजे हृदय गति रुकने मौत हो गई है। उस वक्त उनके साथ उनके दोनों बेटे अंकित और दीपक भी थे। भारद्वाज क्षेत्र के भजन सम्राट भी थे। जिले से बाहर जाकर भी वह कार्यक्रम करते थे। इससे पूर्व वह सैनिक कालयाण बोर्ड के जिला सचिव रहे हैं। अपने सेना कार्य में उन्होंने राष्ट्रपति सेना मेडल भी प्राप्त किया है। साथ ही कारगिल युद्ध में शामिल रहे।
उनके निधन पर विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व विधायक ललित फस्वार्ण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान सीता कपकोटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला कपकोटी, भाजयुमो उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया, सैनिक कल्याण बोर्ड के मोहन सिंह, गोपाल दत्त, कैप्टन प्रेम सिंह आदि ने गहरा दुख जताया ।