Covid-19DehradunUttarakhand
कोरोना अपडेट : आज सात जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला, जानें अपने जिले का हाल

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के केवल 11 नए मामले सामने आये है जबकि 58 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 606 पहुंच गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
देहरादून में 1
हरिद्वार में 1
चमोली में 2
उत्तरकाशी में 1
नैनीताल में 4
पिथौरागढ़ में 2
चंपावत में 0
टिहरी गढ़वाल में 0
पौड़ी गढ़वाल में 0
उधम सिंह नगर में 0
बागेश्वर में 0
रुद्रप्रयाग में 0
राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 341640 पहुंच गई है जिसमें से 327664 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6011 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7359 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
क्राइम न्यूज़ : यहां घर में मिली महिला और 3 बच्चों की लाश, पति पर हत्या का मामला दर्ज

उत्तराखंड : यहां तीन वर्षीय मासूम बहा नदी में, मां का रो-रोकर बुरा हाल, रेस्क्यू अभियान जारी
