NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : हेमन्त साहू ने किया हिंदी म्यूजिक एलबम शूटिंग का शुभारंभ
हल्द्वानी। शहर के एक होटल में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने एस राज फ़िल्म इंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही हिंदी म्यूजिक एलबम की शूटिंग का शुभारंभ कर दीप प्रज्वलन किया।
मुख्य कलाकारों में एक्टर साहिल राज, निकिता जोशी, डायरेक्टर महेंद्र कम्बोज, फाइनेंसर इरशाद आलम, अभिमन्यु सागर, राजेश राठौर आदि दर्जनों कलाकारों द्वारा अभिनय किया जा रहा है। इस मौके पर योगेन्द्र साहू, बलराम हलधर, संदीप यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड : यहां तीन वर्षीय मासूम बहा नदी में, मां का रो-रोकर बुरा हाल, रेस्क्यू अभियान जारी