हल्द्वानी : राइंका दौलतपुर में रंगारंग प्रस्तुतियों व प्रतियोगिताओं ने बांधा समां, जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर हल्द्वानी ब्लॉक के गौलापार ग्राम सुंदरपुर के राजकीय…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर हल्द्वानी ब्लॉक के गौलापार ग्राम सुंदरपुर के राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक, बौद्धिक व प्रतिभा प्रदर्शन को लेकर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों को लेकर, जैसे कोविड-19, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन—धन योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, टोक्यो ओलंपिक गेम्स, स्वच्छ भारत को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु लोक नृत्य, गीत प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी भी हुई। प्रतियोगिताओं में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नीरज रैकवार, राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह चौधरी व अभिभावक संघ के अध्यक्ष लाल सिंह के अलावा जनप्रतिनिधि गजेंद्र सामंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह रैकवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन कंडवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दीवान सिंह, गौलापार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रकाश पांडे ग्राम प्रधान लक्ष्मपुर, आनंद मेहता ग्राम प्रधान देवला मल्ला, गजेंद्र सामंत बीडीसी सदस्य, मनोज रावत बीडीसी सदस्य आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को कार्यक्रम प्रभारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *