ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में 1K से एक मरीज दूर कोरोना, दोपहर दो बजे तक आए 41 केस, 21 मरीजों की हुई अस्पतालों से छुट्टी

देहरादून। प्रदेश में आज 41 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के 21 मरीजों को प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों को छुट्टी दे दी गई है। आज आए नए केसों में चमोली जनपद से तीन, देहरादून से 25, हरिद्वार से एक , टिहरी गढ़वाल में से 11 और निजी लैब से एक मरीज के संक्रमण की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कल रात चंपावत के एक कोरोना पाजिटिव मरीज के मृत्यु की भी पुष्टि की है। लेकिन बताया गया है कि एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती यह मरीज हृदयाघात की वजह से मरा। हालांकि वह कोरोना पाजिटव था। इस तरह प्रदेश में मरने वाले कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या सात हो गई है। प्रदेश आज आए नए केसों में कुमाऊं मंडल के किसी भी केस का जिक्र नहीं है। इस प्रकार प्रदेश में आज आए केसों को जोड़कर कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 999 हो गई है।
उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now