Bageshwar News: मांगों की अनसुनी से खफा गल्ला विक्रेताओं का धरना—प्रदर्शन, वर्ष 2015 से नहीं मिला किराया भाड़ा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ मुखर होने लगा है। नाराज दुकानदारों ने यहां धरना प्रदर्शन किया। साथ ही सभा कर वक्ताओं ने कहा कि उन्हें वर्ष 2015 से अभी तक माल भाड़े किराया नहीं मिल पाया है। महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन उनका किराया भी नहीं बढ़ाया गया है। एक साल पहले उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन बांटा। इस साल भी दो महीने का बांट चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें किराया भाड़ा नहीं मिल रहा है।
राधाकृष्ण मंदिर में संघ ने मंगलवार को बैठक आयोजित की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी उपेक्षा लगातार कर रही है। जबकि सभी दुकानदार पूरी ईमानदारी से सरकार की योजना को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। पिछले साल पीएम गरीब कल्याण का राश्न बांटा, जिसका भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा पिछले एक साल से एनएफएसए व अंत्योदय का गोदाम से दुकान तक का किराया आज तक नहीं दिया गया है। अपनी लंबित मांगों को लेकर वह कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी बातों को अनुसनी कर रही है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्दी नहीं सुना गया तो वह भविष्य में चीनी और पीएम गरीय कल्याण योजना का राशन नहीं उठाएंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश रावत ने किया। संचालन जिला सचिव अशोक सिंह बिष्ट ने किया। अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को दिया। इसमें संतोष कांडपाल, बिशन सिंह, रमेश मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, प्रमोद जोशी, सुंदर सिंह समेत 32 दुकानदरों ने हस्ताक्षर थे।