Bageshwar News: डीडीओ पहुंचे शामा—लीती, विकास कार्यों का बारीकी से लिया जायजा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने विकासखण्ड कपकोट के शामा-लीती का भ्रमण कर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम्या के ग्रोथ सेंटर में बनाये जा रहे उत्पादों को भी देखा। उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप मे कीवी को जिले में नई पहचान मिली है इसकी पैदावार बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि शामा-लीती में ग्राम्या द्वारा बनाये गए ग्रोथ सेंटर में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद कीवी के बाई प्रोडक्ट जैम चटनी, अन्य पीकल बनाये जा रहे है स्थानीय फेडरेशन से जुड़े किसान लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने बताया कि समूह द्वारा मार्च 2021 तक 16.92 लाख का टर्न ओवर रहा। जिसमे समूह को 3.47लाख का शुद्ध लाभ हुआ। लीती मे कीवी प्लांटेशन कार्य, कीवी की नर्सरी का निरीक्षण कर इससे अन्य ग्रामीणों को भी जोड़ने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए।
कीवी उत्पादन करने वाले किसानो को मनरेगा से भूमि विकास, सिंचाई हेतु टेंक देने हेतु निर्देशित किया गया.उन्होंने बताया लिलियम की खेती से किसानो को लाभ मिल रहा है.जिससे 6 परिवारों ने रोजगार का जरिया बनाया है। उन्होंने स्कूल मे बन रही सुरक्षा दिवार, सरकारी सस्ते गल्ले दुकान का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी ने शामा मे वैक्सीनेशन सेंटर का निरिक्षण किया आज कुल 170 लोगो को वैक्सीन लगी. निरीक्षण मे ग्राम विकास अधिकारी बिपिन उपाध्याय, सुरेन्द्र बिष्ट, मनरेगा के अवर अभियंता गौरव तिवारी, रोजगार सहायक माया कुमाल्टा आदि उपस्थित थे।
Uttarakhand : अल्टो कार खाई में गिरी, चालक की मौत, दो अन्य घायल
यात्रियों को मिलेगी राहत, रामनगर से इस विशेष ट्रेन का होने जा रहा पुनः संचालन
गजब : बैंक जाना लेकिन संभल कर, यहां गार्ड ने मास्क नहीं पहनने पर ग्राहक को मारी गोली