रूट अपडेट – हल्द्वानी से नैनीताल, रानीखेत समेत जिले के कई मार्ग खुले

हल्द्वानी अपडेट| उत्तराखंड के कई जिलों में हुई भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिलों में कई सड़क मार्ग बंद हो गए…

हल्द्वानी अपडेट| उत्तराखंड के कई जिलों में हुई भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिलों में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं जिन्हें खोले जाने का प्रयास लगातार जारी है। नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कई मार्ग यातायात के लिए सुचारू किये गए है।

भवाली-अल्मोड़ा मार्ग जो नावली के पास मलवा आने से अवरुद्ध था। जहां नैनीताल पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी से मलवा हटवा दिया है। अब उक्त मार्ग खुल गया है यातायात को सुचारू किया जा रहा है। इसी तरह नैनीताल जिले के कई मार्गों को खोल दिया गया है। नीचे पढ़े पूरी सूची…

➡️ हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग खुला है।
➡️ ️हल्द्वानी से भीमताल मार्ग खुला है।
➡️ हल्द्वानी से बाया चोरगलिया सितारगंज मार्ग खुला है।
➡️ कालाढूंगी से नैनीताल मार्ग खुला है।
➡️ ️नैनीताल से भवाली मार्ग खुला है।
➡️ हल्द्वानी से रानीखेत मार्ग खुला है।
➡️ ️भवाली से मुक्तेश्वर मार्ग खुला है।
➡️ ️भवाली से मौना मार्ग खुला है।
➡️ बेतालघाट ओखलढुंगा मार्ग खुला है।

जो मार्ग बंद है…

➡️ बेतालघाट भुजान मार्ग में घंघरेटी से आगे मलवा व पत्थर आने से बंद है।
➡️ खैरना सेमलखा-बेतालघाट मार्ग पर डोलकोट के पास रोड क्षतिग्रस्त होने व जगह-जगह पत्थर व मलवा आने पर बंद है।
➡️ शहीद बलवंत भुजान-बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर बंद है।
➡️ बेतालघाट-मोहान मार्ग पर पापड़ी के पास मलबा व पत्थर आने पर बंद है।
➡️ रातीघाट से बेतालघाट मार्ग रोड में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।
➡️ रतौड़ा से बेतालघाट मार्ग काली पहाड़ी के पास बंद है। बंद सभी मार्गों को खोलने का कार्य प्रगति पर है।

रांसी-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे दोनों ट्रैकर मिले, 1 की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *