गरमपानी | भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगाड़ और दोपाखी के पास मंगलवार सुबह 11 बजे करीब ऊर्जा विभाग में तैनात जेई का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा कर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ऊर्जा विभाग के जेई गजेंद्र बिष्ट चोटिल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि वाहन के सभी एयर बैग खुल गए।
घटना की सूचना के बाद विभाग तथा राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायल जेई गजेंद्र बिष्ट को निजी वाहन से समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।
खैरना चौकी इंचार्ज प्रकाश मेहरा ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया था जिसके बाद मौके पर जाकर वाहन को किनारे किया गया। वाहन भवाली से गरमपानी की तरफ आ रहा था।