सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने देहरादनू प्रवास के दौरान सहकारिता मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्री की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। काफलीगैर में डिग्री कॉलेज खोलने, गरुड़ में पीजी कक्षाएं संचालित करने आदि की मांग की। इसके अलावा जाख के दो परिवारों और घेटी के एक परिवार को विस्थपित करने की मांग की। एक आशय का एक ज्ञापन भी सौंपा।
गत दिनों विधायक कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद इलाज के लिए देहरादून चले गए। अब वह स्वस्थ हैं। देहरादून प्रवास के दौरान उन्होंने सहकारिता व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की। विधायक दास ने फोन पर बताया कि उन्होंने काफलीगैर में डिग्री कॉलेज खोलने, गरुड़ में पीजी कक्षाए संचालित करने, भवन बनाने के अलावा इसी शिक्षा सत्र में बागेश्वर में स्वीकृत कैंपस का शुभारंभ मुख्यमंत्री के माध्यम से करने की मांग की। दास ने बताया कि जिले में जिला सहकारिता बैंक की शाखाए बहुत कम हैं। इनकी संख्या बढ़ाने की मांग की है। इस आशय का उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक भी थी। बैठक में उन्होंने जाख में दो तथा घेटी में एक आपदा प्रभावित परिवारों को विस्थापन किए जाने की जानकारी मांगी। उन्हें जानकारी मिली कि लतीनों प्रभावितों के मकान स्वीकृत हो गए हैं। जल्द उन्हें धनराशि मिल जाएगी।
अन्य खबरें
Uttarakhand Breaking : सड़क किनारे खड़े वाहन में गिरा विशाल बोल्डर, कैंटर स्वामी की दर्दनाक मौत
रेलवे खास : काठगोदाम-हावड़ा और लालकुआं-हावड़ा का इस दिन से होगा संचालन
उत्तराखंड में गिरता कोरोना ग्राफ : आज 5 मौतें, 220 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल