Big Breaking, Haldwani : भगीरथ सुयाल हत्याकांड, पवन पाल और राहुल धनेला के बाद अब तीसरा साथी अंकित नेगी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पढ़िये 26 मार्च को हुए व्यवसायी भगीरथ के कत्ल की पूरी कहानी….
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
गत 26 मार्च, 2021 को नवाबी रोड स्थित कलावती चौराहे के पास व्यवसायी भगीरथ सुयाल हत्याकांड में शामिल रहे दो युवकों के तीसरे साथी अंकित नेगी को यहां रोडवेज स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी पवन पाल एवं राहुल धनेला की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
पहले जानिये घटना का फ्लैशबैक
पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी की ख़बर से पूर्व आइये हम आपको 26 मार्च, 2021 की घटना याद दिला देते हैं। दरअसल, घटना वाले रोज कुछ लड़के अपने दोस्त मुकेश पांडे का बर्थ डे मनाने एक रेस्टोरेंट गए थे। वहां सभी छह लड़कों ने शराब पी और फिर उनमें से राहुल धनेला और पवन कलावती चौराहे के पास आकर खड़े हो गए। यहां पवन का स्थानीय युवक दीपक बिष्ट से विवाद हो गया। इस दौरान शराब पीकर टल्ली पवन ने दीपक की पिटाई कर दी। इसी बीच हल्ला—गुल्ला सुनकर स्थानीय व्यवसायी भगीरथ मौके पर पहुंच गये और बीच—बचाव करने लगे। इसी बीच उनकी पवन से बहस हो गई और उनहोंने पवन पर हेलमेट से वार कर दिया।

बेइज्जती के बाद अंबा विहार में बनाई हत्या की योजना, फिर दे दिया अंजाम
पवन और राहुल धनेला इस घटना के बाद अपने दोस्त अंकित नेगी के अंबा विहार स्थित कमरे में चले गये। यह लोग अभी भी शराब के नशे में थे। इस दौरान पवन बार—बार बोल रहा था कि उसे एक दुकानदार ने हेल्मेट से मारा है, जिससे वह खुद को बेइज्जत महसूस कर रहा है। वहीं राहुल ने बताया कि उसका एक बैग कहीं रास्ते में गिर गया है। फिर दोस्तों ने कहा कि चलो बैग ढूंढ कर आते हैं और वह दोबारा बाहर निकल गये। तभी रास्ते में पवन को लकड़ी की फंटी मिल गई और इस बीच उसे हेल्मेट से उसे मारने वाला दुकानदार भगीरथ दिखाई दिया। उसने बदला लेने की नियत से उस लकड़ी की फंटी से अपने दोस्त राहुल के सहयोग से व्यवसायी भगीरथ सुयाल को मार—मार उसकी हत्या कर दी।

पुलिस टीम ने करी यह कार्रवाई
घटना के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ और एसपी (अपराध एवं यातायात) देवेंद्र पिंचा और एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र के निर्देशन में पुलिस की 04 टीमें गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज देखने और पूछताछ करने के बाद प्रकाश में आया कि अंबा बिहार में रहने वाले पवन पाल और एमबीपीजी कालेज के छात्र राहुल धनेला का भगीरथ सुयाल से विवाद हुआ था। विवेचक मनोज रतूड़ी को सूचना मिली कि राहुल धनेला भीमताल पुल से सटी एचएमटी फैक्ट्री के पास आया है। पुलिस टीम ने उसे स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद फरार चल रहा मुख्य आरोपी पवन पाल भी गत 3 अप्रैल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

आज अंकित हुआ गिरफ्तार
इस हत्याकांड का तीसरा आरोपी अंकित नेगी पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम डी 330 sector-11 प्रताप विहार थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर अपने हत्यारोपी साथियों को छुपाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार उसे हल्द्वानी रोडवेज से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी मनोज रतूड़ी व कानि वंशीधर जोशी शामिल रहे।
घटना का यह है विवरण
27 मार्च 2021 को मृतक की पत्नी मीना सुयाल निवासी मल्ला गोरखपुर, नवाबी रोड, कालावती कालोनी ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर हल्द्वानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया था। अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली मनोज रतूड़ी द्वारा की गई।
मुख्य घटना से संबंधित समाचार —
हल्द्वानी : कलावती चौराहे पर युवक का सिर फोड़ा, चिकित्सालय में मौत, हत्या का केस दर्ज
अन्य ताजा समाचार
हेल्थ बुलेटिन : आज प्रदेश में 264 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां
10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित
Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत