सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की तहसील गरुड़ के कौसानी से गरुड़ डंगोली को आने वाली 33 हजार केवी की मुख्य विद्युत लाइन में कौसानी के समीप पेड़ गिर गया है। जिससे विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और गरुड क्षेत्र के 300 गांवों की विद्युतापूर्ति ठप हो गई है। अधिशासी अभियंता विद्युत भास्कर पांडेय ने बताया कि गुरुवार की प्रातः कौसानी से डंगोली को जोड़ने वाली 33000 केवी की लाइन में कौसानी के पास पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे विद्युत लाइन टूटकर क्षतिग्रस्त हो गयी। इस कारण गरूड़, गागरीगोल, बैजनाथ समेत गरुड़ क्षेत्र के 300 से अधिक गांवों में आपूर्ति बाधित है। उन्होंने बताया लाइन दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया है। बारिश नहीं हुई, तो देर सायं तक आपूर्ति सुचारू होने की संभावना है।
खैरना : ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर जांच को पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर, दी सख्त हिदायत
देश : कोरोना की रफ्तार धीमी, लेकिन डरा रहे मौतों के आंकड़े, 24 घंटों में 6 हजार 148 लोगों की मौत
दर्दनाक हादसा : मुंबई में चार मंजिला इमारत ढहने से 11 की मौत, 7 घायल