सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का दौर अब काफी कम हो चुका है। बीते 24 घंटों में 395 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं और 21 की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
वर्तमान तारीख तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 84 हजार 419 हो गया है। विभिन्न अस्पतालों से आज 2 हजार 335 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल अभी भी 14 हजार 122 मरीज अभी भी संक्रमण की चपेट में हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 64, बागेश्वर में 02 चमोली में 22, चंपावत में 11, देहरादून में 94, हरिद्वार में 62, नैनीताल में 35, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी गढ़वाल में 23, उधम सिंह नगर में 39 तथा उत्तरकाशी में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं आज 21 मौतों के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर के 6 हजार 731 हो गया है।
नीचे दिये गये चार्ट में आप अपने जिले का हाल जान सकते हैं —
बलात्कार का आरोपी राम रहीम मेदांता भर्ती, मिलने पहुंची हनीप्रीत, बनवाया Attendant Card