सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर बागेश्वर जिला में अब कोरोना प्रसार कम ही नहीं हुआ, बल्कि जिला कोरोना मुक्त होने की स्थिति में पहुंच गया है। आज जिले में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 03 मामले प्रकाश में आए जबकि 62 कोरोना संक्रमित आज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 207 सैंपल भेजे गये हैं। अब तक जिले से कुल 94749 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 5910 केस पाजिटिव निकले और अब 5492 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब कुल एक्टिव केसों 369 में से 22 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है और 347 घर में आईसोलशन में हैं। अब तक जिले में 49 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।