सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
चिलियानौला आम आदमी पार्टी कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश भर में चले अभियान के तहत किट वितरण का शुभारंभ किया गया।
वक्ताओं ने बताया कि आप पार्टी वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर काफी चिंतित है। जिसके तहत प्रदेश के सभी शहरों और कस्बों में पार्टी द्वारा संक्रमण के रोकथाम के लिए किटों का वितरण किया जा रहा है।
इन कीटों में ऑक्सीजन लेवल नापने का ऑक्सीमीटर, बुखार नापने का यंत्र, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजिंग यंत्र व दवाइयां इत्यादि पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों को वितरित की जायेंगी।
यही नही, गंभीर मरीजों की मॉनिटरिंग कर उसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के चिकित्सालय को देखकर उसकी मदद की जाएगी।
इस मौक पर केंद्रीय प्रभारी शेखर चंद्र, संगठन मंत्री संजीव जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, आप नेता अतुल जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष भिकियासैण नंदन सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र चंद्र जोशी, मनीष कुमार, भुवन जोशी, पूरन सिंह, हरीश राम, किशन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।