Health
विडियो : डायबिटीज (मधुमेह) की शुरुवाती अवस्था में ही अजमाए होम्योपैथिक – डॉ. एनसी पांडे
हाई ब्लड शुगर लेवल को हम डायबिटीज यानी मधुमेह के नाम से जानते हैं. अगर इसकी जांच न की जाए, तो इससे त्वचा और आंखों से जुड़ी आम परेशानियों से लेकर ब्रेन स्ट्रोक और नर्वस सिस्टम से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
डायबिटीज किस तरह शरीर पर असर डालता है?
दरअसल, डायबिटीज एक तरह से चयापचय (मेटाबॉलिक) में ख़राबी की अवस्था है. ख़ून में हाई ब्लड शुगर लेवल (हाइपरग्लाइसीमिया) के साथ ही इंसुलिन (इंसुलिन प्रतिरोध की वजह से) की मौजूदगी से दूसरी चीज़ों पर असर पड़ता है जो आखिरकार शरीर को अलग-अलग तरीकों से नुकसान पहुंचाते हैं. ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करके इन नुकसान से बचा जा सकता है या इन्हें ज़्यादा से ज़्यादा समय तक दूर रखा जा सकता है.
देखियें डायबिटीज पर बनी डॉ. एनसी पांडे की विडियो