सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। कोरोना माहमारी के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तमाम राशनकार्ड धारकों को फ्री में कुछ महीनों तक राशन देने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि जिनके पास राशनकार्ड नही भी हैं उन्हें भी मुफ्त राशन दिया जायेगा। कारोना काल में चल रहे आर्थिक संकट के दौर में भी कोई भूखा पेट नही सोने पाये यह सरकार की मंशा है।
रामनगर ब्रेकिंग : निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का लहूलुहान शव, धारधार हथियार से हत्या की आशंका
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वर्चुअल बैठक में तमाम जिलाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों व भाजपा पदाधिकारियों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी फ्री राशन देगी।
सफ़ेद कार्ड पर 3 माह तक पूरी राशन फ्री तथा पीले कार्ड पर भी 20 किलो राशन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ताओं की जिम्मेदारी है कि लोगों को जानकारी मुहैय्या कराएं और साथ ही राशन की दुकानों में पड़ताल भी की जाए कि राशन समय पर आये और आम लोगों तक पहुंचे।
सरकार ने ऐसे परिवार जो कोरोना में मुखिया को खो चुके हैं उनके लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण व इस महामारी में अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण के लिए 3 हजार रुपये महिना देने के लिए वात्सल्य योजना आरंभ की गई है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की जरुरत है जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि बेशक कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है, लेकिन अभी और ज्यादा सतर्क होने की जरुरत है। उन्होंने कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति के चलते राहत कार्य और वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने के गम्भीर आरोप भी लगाये।
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना से राहत नही, 204 नए लोग हुए संक्रमित, जनपद में 04 की मौत
बैठक में प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।वर्चुअल माध्यम में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, शेखर वर्मा सभी जिलों अलग अलग रूप से जिलाध्यक्ष विधायक व सांसद मौजुद रहे। आज जिन पांच जनपदों की अलग अलग वर्चुअल बैठक ली गई उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी , देहरादून ग्रामीण जिले शामिल थे।
CM Office तक पहुंची थप्पड़ की गूंज, तत्काल प्रभाव से हटाये गये चांटा मार कलेक्टर, देखिये वीडियो
दिल्ली जीतेगी जंग : Corona infection की रफ्तार धीमी, पर फिर 31 मई तक बढ़ाया Lockdown
Big Breaking : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल