सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील के ग्राम ग्वाड़ पजेड़ा में अतिवृष्टि से एक आवासीय मकान की छत टूटकर अंदर घुस गई। जिससे जनहानि होने से बाल—बाल बच गई। मकान में रह रहे परिवार को अन्यत्र शिफ्ट किया गया हैं।
तहसीलदार गरुड़ तिक्षिषा जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सायं बारिश के कारण ग्राम ग्वाड़ पजेा डंगोली गांव में राजेन्द्र राम पुत्र प्रेमराम का पत्थरों की छत वाला दो मंजिला आवासीय पक्के मकान की छत टूटकर अंदर जा घुसी। बताया जा रहा है छत में लगी टिन पहले गिरी और इसके बाद पानी घुसने से छत टूट गई। मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि व पशुहानि होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि परिवार को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है। इधर पूर्व बीडीसी सदस्य शंकर राम ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता देने की मांग की है।