ALMORA NEWS: गोपनीय सूचना पर पकड़ी दुकान में रखी 50 हजार रुपये की अवैध शराब
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस को गोपनीय शिकायत के आधार पर पेटशाल क्षेत्र में एक दुकान से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब पकड़ी है। अवैध रुप से रखी इस शराब की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है। राजस्व क्षेत्र होने के कारण पुलिस आबकारी निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंची।
हुआ यूं कि व्हट्सएप के माध्यम से पुलिस को दुकान में अवैध मदिरा होने की गोपनीय सूचना मिली। यह मामला राजस्व क्षेत्र का है। शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने संज्ञान लेते हुए एसओजी को नजर रखने के निर्देश दिए। त्वरित कार्यवाही करते हुए एसओजी के उप निरीक्षक नीरज भाकुनी, कांस्टेबल दीपक खनका व दिनेश नगरकोटी आबकारी निरीक्षक तारा चन्द्र पुरोहित एवं पटवारी गिरीश चन्द्र जोशी को साथ लेकर राजस्व क्षेत्र पेटशाल पहुंचे।
जहां दीवान सिंह बोरा पुत्र कल्याण सिंह बोरा, निवासी- डुमरा (बाड़ेछीना) की बजोली शिवालय के पास स्थित दुकान एवं उससे लगे एक कमरे से अवैध शराब का भण्डारण बरामद हुआ। आबकारी विभाग ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर दीवान सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी। इसमें 96 पव्वे मेकडवल रम, 48 पव्वे मेकडवल व्हिस्की, 36 पव्वे ओल्ड माॅक रम, 44 बोतल व 20 पव्वे देशी गुलाब मसालेदार अवैध शराब बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत लगभग 50,000 रूपये आंकी गई है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
बागेश्वर: अनियंत्रित कार सरयू नदी में गिरी, तीन लोग गंभीर घायल
नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू – जानें गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मी. गहरी खाई में जा गिरी मारूती कार, शिक्षक व उनकी पत्नी की मौत
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
उत्तराखंड : जारी हुआ लिखित आदेश, 25 तक बढ़ा कोविड Curfew, विस्तार से पढ़िये पूरी ख़बर…
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक