Big News : तो क्या China का दुश्मन देशों के खिलाफ Biological weapon है Corona virus ! ‘The Australian Times’ में Article प्रकाशित होने के बाद मचा हड़कंप, चीन ने नाकारे सभी आरोप

भारत सहित ​पूरा विश्व जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं अमेरिका ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा ​है कि उसके पास…

भारत सहित ​पूरा विश्व जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं अमेरिका ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा ​है कि उसके पास कुछ ऐसे खूफिया दस्तावेज लगे हैं, जिनसे साबित होता है कि कोरोना को चीन एक जैविक हथियार को तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

आज पूरे विश्व के Scientist चीन से कई बार एक सवाल कर चुके हैं कि अगर चीन में Corona virus पैदा हुआ था तो वो देश इसके असर से इतना सुरक्षित कैसे रहा ? कैसे चीन में 6 से 8 महीने में जिंदगी पटरी पर आ गई, जबकि भारत समेत दुनिया के कई देश दो साल से इस बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं।

US State Department ने Intelligence documents के हवाले से मीडिया रिपोर्ट जारी की है। ब्रिटेन के ‘The Sun’ News Paper ने Australia के समाचार पत्र ‘द ऑस्ट्रेलियन’ के हवाले से कहा है कि अमेरिकी विदेश विभाग को हाथ लगी जानकारी के अनुसार चीनी सेना unified military organization के कमांडर ये कुटिल पूर्वानुमान लगा रहे थे।

American officer को मिले ये कथित दस्तावेज साल 2015 में सैन्य वैज्ञानिकों और चीन के health authorities द्वारा लिखे गए थे, जो कि खुद COVID-19 के बारे में जांच कर रहे थे।

Chinese Scientists ने सार्स कोरोना वायरस की चर्चा ‘जेनेटिक हथियार के नए युग’ के तौर पर की है, COVID इसका एक उदाहरण है। PLA के दस्तावेजों में इस बात की चर्चा है कि एक जैविक हमले से शत्रु के Health system को ध्वस्त किया जा सकता है।

Big Breaking : दिल्ली के Saroj Hospital में एक साथ 80 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, वरिष्ठ सर्जन की मौत, हड़कंप

चीनी सेना — पीएलए के इस दस्तावेज में अमेरिकी वायुसेना के कर्नल माइकल जे के अध्ययन का भी जिक्र है जिन्होंने भविष्यवाणी की थी कि तृतीय विश्वयुद्ध Biological weapons से लड़ा जाएगा।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2003 में जिस SARS का चीन पर अटैक हुआ था वो हो सकता है कि एक Biological weapon हों जिसे आतंकियों ने तैयार किया हो।

इन कथित दस्तावेजों में इस बात का उल्लेख है कि This Virus Can be artificially changed और इसे मानवों में बीमारी पैदा करने वाले Virus में बदला जा सकता है, इसके बाद इसका इस्तेमाल एक ऐसे हथियार के रूप में किया जा सकता है जिसे world ने पहली बार कभी नहीं देखा है।

इस दस्तावेज में चीन के Top health officials का लेख है। बता दें कि Covid-19 के पहले केस का पता साल 2019 में चला था। इसके बाद इस बीमारी ने Global epidemic की शक्ल ले ली है।

इस खुलासे के बाद Australian politician James Patterson ने कहा कि इन documents ने कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में चीन की Transparency को लेकर संदेह और चिंता पैदा कर दी है।

हालांकि चीन के Government newspaper global times ने इस लेख को प्रकाशित करने के लिए The australian की आलोचना की है और इसे चीन की छवि खराब करने की मुहिम बताया है।

Almora Breaking : निर्दयी कोरोना ने आज फिर ले ली छह जानें, एक नगर क्षेत्र की महिला भी शामिल

लालकुआं ब्रेकिंग : देवी मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित, बाहर फेंका मिला, तनाव, तहकीकात में जुटी पुलिस

Haldwani : पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर, चालक की मौत

उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *