सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है। आज कोविड-19 संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आज संक्रमितों की संख्या में और बढ़कर आई है। बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 224 नये केस आए।
यहां बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिससे जिले में कोविड से मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है। आज कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय टीटबाजार, गरुड़ निवासी व्यक्ति ने दम तोड़ा, जो पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती थे। बाद में स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। दूसरा मृतक कपकोट निवासी 34 वर्षीय युवक था। जिसे गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया, किंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों का कोविड गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 224 नये केस आए हैं और 70 संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। 742 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए आज 850 सैंपल भेजे गए। आज 24 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम