BREAKING NEWS: बागेश्वर में आ धीमी रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 10 नये संक्रमित केस, एक के खिलाफ मुकदमा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रविवार को बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी रही। आज जिले में कोरोना पॉजिटिव के 10 नये केस आए हैं, जबकि 86 मरीज आज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 830 सैंपल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 74,089 सैंपल भेजे गए हैं, इनमें से 2419 पॉजिटिव केस आये हैं। पॉजिटिव केसों में से 1899 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शेष 498 संक्रमित मरीजो में से 60 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं और शेष 438 घर में आईसोलशन में हैं। इनके अलावा 22 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
नियम तोड़ा और मुकदमा दर्जः जिले में कोविड नियम तोड़ने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। दरअसल, सीआरटी कपकोट के नोडल अधिकारी हरीश ऐठानी ने थाना कपकोट में तहरीर दी कि कपकोट निवासी एक व्यक्ति द्वारा होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष मदन लाल ने कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ धारा-188, 269 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।