बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने बागेश्वर के तीन गुंडों को जिला बदर कर दिया है। उनके तड़ीपार रहने की अवधी 6 महीने होगी। यदि इस दौरान वे बागेश्वर की सीमा में कहीं पाए गए और यदि यहां रहते पाए गए तो उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली के अधीन आने वाली माणीखेत के योगेश गोस्वामी, दुगबाजार के नीरज पिल्खवाल और बिलौना के अशोक शर्मा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। मजबूरन पुलिस को उनके खिलाफ जिला बदर करने की कार्रावाई की गई है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : तीन गुडों को पुलिस ने किया 6 महीने के लिए तड़ीपार
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने बागेश्वर के तीन गुंडों को जिला बदर कर दिया है। उनके तड़ीपार रहने की अवधी 6 महीने होगी। यदि इस दौरान…