NainitalPoliticsUttarakhand
लालकुआं न्यूज : 25 एकड़ में टाइल्स् रोड निर्माण का शुभारंभ
लालकुआं। झोपड़पट्टी 25 एकड़ में विधायक निधि से बन रही 500 मीटर टाइल रोड का विधिवत कार्य प्रारंभ हुआ। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र दुम्का ने मंडल अध्यक्ष लालकुआं नारायण बिष्ट, महामंत्री मुकेश सिंह, मंडल उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, हरीश नैनवाल, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य उमा पासवान, बूथ के अध्यक्ष जेपी सिंह, हेम दुम्का के साथ मौका मुआयना किया गया।