NainitalUttar Pradesh

लालकुआं ब्रेकिंग : 1400 प्रवासियों को लेकर अहमदाबाद से लालकुआं पहुंची स्पेशल श्रमिक ट्रेन यात्रियों की हो रही स्क्रीनिंग

लालकुआं। उत्तराखण्ड सरकार के विशेष प्रयासों से कुमांऊ मंडल के कोविड-19 लॉकडाउन के कारण फंसे लगभग 1400 यात्रियों को अहमदाबाद, गुजरात से लेकर एक विशेष ट्रेन रविवार को सांय 7:45 बजे लालकुआं पहुंची। ट्रेन पहुंचने पर जिलाधिकारी सविन बसंल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्तराखण्ड प्रवासियों का स्वागत किया।

आने वाले यात्रियों का मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की ओर से विधायक नवीन दुम्का, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिह खाती तथा संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया। अपने घर वापसी होने पर आने वाले यात्रियों के चेहरे पर आत्मसंतोष देखा गया कई यात्रियों की आंखों में खुशी भी देखी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने यात्रियों की लाइन लगवाकर तथा सोशल डिस्टेंस मेटेंन करवाया कर, वांछित व्यवस्थाओें मे रेलवे अधिकारियो ने पूरा सहयोग किया, ट्रेन से आने वाले यात्रियों को कुमाऊ मण्डल के विभिन्न जनपदों में बसों के माध्यम से भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कि गई।

अहमदाबाद से विशेष ट्रेन द्वारा लगभग 1400 यात्रियों जिसमे से अल्मोड़ा जनपद के 128, नैनीताल के 24, बागेश्वर के 226, उधमसिंह नगर के 44, पिथौरागढ के 774, चम्पावत के 194, चमोली के 01, देहदादून के 02 व पौड़ी गढवाल जनपद के 7 यात्रियों को सकुशल लेकर रेलवे स्टेशन लालकुआं पहुंची। जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि यात्रियों को उनके जनपदो में भेजने हेतु परिवहन निगम की 52 छोटी तथा बड़ी बसे लगाई।

लालकुआं रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल व्यवस्था के साथ ही, रेलवे स्टेशन मे लाईट व्यवस्था, शौचालय, घोषणा हेतु माईक सैट, स्टेशन के प्रवेश एवं निकास स्थलों मे पर्याप्त नागरिक पुलिस, रेलवे पुलिस बल की तैनाती रही।

जिलाधिकारी बंसल के नेतृत्व में चम्पावत, पिथौरागढ तथा जनपद उधमसिह नगर के यात्रियो को लालकुआं से सीधे राधा स्वामी सतसंग घर रूद्रपुर को भेजा गया जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। जिला प्रशासन उधमसिह नगर द्वारा इन तीन जनपदो के यात्रियो को सम्बन्धित भेजने की व्यवस्था की जायेगी जबकि जनपद नैनीताल जनपद के यात्रियो को उनकी स्कैनिग एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त घरों को भेजा गया, जहां पर वे कोरेन्टीन होगे।

जबकि जनपद अल्मोडा, बागेश्वर देहरादून, चमोली तथा पौडी के यात्रियो को रात को हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार मे रोका जायेगा तथा सोमवार की सुबह बसों के द्वारा इनके गंतव्य को भेजा जाएगा। देहरादून चमोली पौड़ी तीनों जनपदों के यात्रियो को जिला प्रशासन हरिद्वार के पास भेज दिया जायेगा। यात्रियों हेतु जिला प्रशासन व भाजपा प्रतिनिधियों द्वारा स्नैक्स, बिस्कुट चिप्स, छांछ, पेयजल आदि कीद कर व्यवस्था स्टेशन पर वितरित की गई।

मौके पर विधायक नवीन दुम्का, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख कान्त पाण्डे,मण्डल अध्यक्ष नारायण बिष्ट, भुवन प्रसाद, हरीश भटट, इन्दर बिष्ट, संजय अरोरा, दीवान बिष्ट, पवन चैहान, कमल मुनी, भाष्कर पुरोहित, हेमन्त नरोला, विम्मी पाठक के अलावा अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, अपर पुलिस अधीक्षक अमित वास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय,मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भारती राणा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, डा. तरूण कुमार टम्टा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, अधिशासी अभियन्ता एचएस.रावत, आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ डा. गुरदेव सिह, संजीव वर्मा, स्टेशन मास्टर लालकुआं नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

लालकुआं। अहमदाबाद से चलकर लालकुआं स्टेशन पर 1400 सवारियां को लेकर पहुंची स्पेशल श्रमिक ट्रेन का जिलाधिकारी व पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। इस समय ट्रेन में आई सभी सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके बाद कुमाऊं के अन्य जनपदों की सवारियों को बसों के माध्यम से रवाना किया जाएगा, जबकि नैनीताल जनपद की सवारियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

लालकुआं पहुंचने के बाद सवारियों को एक-एक करके डिब्बों से बाहर निकलने की इजाजत दी गई और उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के साथ गेट से बाहर निकाला गया जहां उनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। ट्रेन में 14 साल प्रवासी होने की जानकारी बताई जा रही है आज दिन में ही लालकुआं में तकरीबन 60 बसें मंगाई गई थी जो इन सवारियों को लेकर चंपावत पिथौरागढ़, अल्मोड़ा बागेश्वर और उधम सिंह नगर के लिए रवाना होंगी इन सवारियों का उनके गृह जनपद में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा जबकि नैनीताल जनपद के सभी सवारियों का स्वास्थ्य परीक्षण यही कराया जाएगा।

ट्रेन में हरिद्वार और देहरादून की भी इक्का-दुक्का सवारी हैं जिन्हें अलग-अलग वाहनों से उनके गंतव्य भेजा जाने की तैयारी की जा रही है इस बीच अपनी तय समय से तकरीबन साढे 3 घंटे लेट हुई श्रमिक स्पेशल की वजह से सड़क पर सुरक्षा के नजरिए से ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों को एक अजीब समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन को यूं तो 4:30 बजे लालकुआं पहुंच जाना था लेकिन ट्रेन लगभग 7:15 बजे लालकुआं स्टेशन पहुंची।

सवारियों को सुरक्षा देने के लिए और यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस के जवानों ने 4:30 बजे ही मोर्चा संभाल लिया था। आने-जाने वाली गाड़ियों के लिए मोटाहल्दू से रामपुर रोड का बाईपास खोला गया था अब जबकि सड़क पर पूरी तरह से अंधेरा है ऐसे में पुलिस के जवानों को टॉर्च या अन्य रोशनी से अपनी ड्यूटी देने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती