लालकुआं न्यूज: बीस दिन बीते टांडा रेंज में खैर के 22 पेड़ काटने वाले अब भी खुले घूम रहे, वन विभाग की टीमें तस्करों को पकड़ने में नाकाम

लालकुआं। बीते 5 दिसंबर को टांडा रेंज में वन तस्करों द्वारा काटे गए बेसकीमती 22 खैर के पेड़ों के मामले में वन विभाग के हाथ…

लालकुआं। बीते 5 दिसंबर को टांडा रेंज में वन तस्करों द्वारा काटे गए बेसकीमती 22 खैर के पेड़ों के मामले में वन विभाग के हाथ अब खाली हैं। लग यू रहा है कि लकड़ी तस्करों के आगे फेल वन महकमा फेल हो गया है। वन एसओजी सहित गठित दो टीमें हुई तस्करों को पकड़ने में आज तक नाकाम रही हैं। 22 बेशकीमती खैर के पेड़ काटने के बाद विभाग के डर से लकड़ी तस्कर लकड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे। तब सेे बीस दिन हो चुके हैं और वन विभाग के हाथ लकड़ी तस्करों के गिरेबान पर तो क्या उनकी परछाईं तक नहीं पहुंच सके हैं।
हल्द्वानी का सनसनीखेज हत्याकांड… तो क्या बीवी ने ही मरवा दिया अमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *