देहरादून। कोरोना का आंकड़ा आज 15 से नीचे आ गया। आज कुल पंद्रह लोग कोरोना संक्रमित मिले। आज एक भी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई। छह लोगों को कोरोना पर विजय प्राप्त करने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। प्रदेश में अब 554 लोग कोरोना से दो दो हाथ कर रहे हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96657 हो गई है जबकि 93142 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है। 1686 लोग प्रदेश में कोरोना के हाथों जिंदगी की जंग हार गए। आज देहरादून में 5, यूएस नगर में 3, चंपावत व हरिद्वार में 2—2 और एक व्यक्ति नैनीताल में कोरोना संक्रमित मिला।
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में अगले हफ्ते बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी