सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां माल रोड स्थित स्काउट—गाइड भवन में जिला स्काउट—गाइड संस्था की तीन दिवसीय कार्यशाला चल रही हैं। जिसका शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में स्काउट गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण है।
फ्री बिग मी वर्कशाप में मुख्य अतिथि एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चन्द ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में स्काउट गाइड की भूमिका अहम है। बच्चों को विषय ज्ञान के अतिरिक्त क्रियाकलापों की जानकारी दिया जाना अति आवश्यक है। जिला संगठन आयुक्त दिगम्बर फुलोरिया स्काउट ने कोविड—19 के दौरान स्काउट—गाइडों के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब लाकडाउन में लोग घरों में रहे, तो उस समय स्काउट—गाइडों ने पुलिस प्रशासन व चिकित्सा टीमों के साथ फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाई और समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर सहयोग किया। इस मौके पर एमटी ज्योति, शेरराम व दयाकृष्ण सनवाल ने बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के टिप्स दिए। इस मौके पर शेरराम टम्टा व पूरन पाण्डे का एएलटी स्काउट में राष्ट्रीय कैम्प पछमणी मध्यप्रदेश और ज्योति नौला का बैष्णोदेवी कश्मीर में नेशनल लेबल कोविड प्रोटेक्शन कम इन्वायरनमेंट एवेरनैस प्रोग्राम फार एडल्ट रीडर कोर्स के लिए चयन होने पर भारत स्काउट गाइड अल्मोड़ा
व सीईओ एचबी चन्द सहित कई लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यशाला में डीटीसी जगन्नाथ गोस्वामी, सहायक कमिश्नर पूरन सिंह अल्मिया, सह कमिश्नर भुवनेश्वरी गाइड बिष्ट, सह सचिव रेवती बिष्ट, डीओसी गाइड सरिता कुल्याल, भारती बिष्ट, सचिव मोहन चंद्र भट्ट, मीनाक्षी जोशी, प्रतिभा चौहान, शंकर भैसोड़ा, योगेश त्रिपाठी, कैलाश जोशी, रमेश लाल वर्मा, प्रभात बिष्ट, धर्मेन्द्र सिंह रावत, गायत्री बिष्ट, आनन्द सिंह, आर्नव मेहरा, गणेश पाठक, आनन्द भण्डारी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
ALMORA NEWS: बच्चों के विकास में स्काउट—गाइड की भूमिका अहम्—सीईओ, अल्मोड़ा में तीन दिवसीय कार्यशाला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां माल रोड स्थित स्काउट—गाइड भवन में जिला स्काउट—गाइड संस्था की तीन दिवसीय कार्यशाला चल रही हैं। जिसका शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य…