लालकुआं। लालकुआं नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 के पूर्व सभासद पवन चौधरी उर्फ नीलू चौधरी का लीवर इन्फेक्शन के चलते दुखद निधन हो गया है उनके निधन से पूरा क्षेत्र में शोक की लहर है वह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे उनका आज उनके पैतृक गांव घटायन मुजफ्फरनगर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लालकुआं नगर पंचायत में सभासद रह चुके पवन चौधरी पिछले कई दिनों से लीवर की बीमारी से पीड़ित है जिनका दिल्ली में इलाज चल रहा था बीती रात करीब 8:30 बजे उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली वह 42 साल के थे।
वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर चौधरी अजीत सिंह के पुत्र नीलू चौधरी सामाजिक सरोकार से जुड़कर इस मुकाम तक पहुंचे थे तथा उन्होंने लालकुआं उत्तरायणी एवं लोहड़ी महोत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए इस महोत्सव को बुलंदियों तक पहुंचाया था वह अपने पीछे 2 पुत्र को रोते बिलखते छोड़ गए उनके निधन से क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान, अरुणा चौहान, रामबाबू मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, लालकुआं भारतीय जनता पार्टी की मंडल टीम ने गहरा दुख व्यक्त किया है।