पियुष मिश्रा
अयोध्या। एसएसपी आशीष तिवारी ने जिले के पांच सीओ को इधर से उधर कर दिया है। सीओ मिल्कीपुर राजेश राय व सीओ सदर धर्मेंद्र यादव को राम जन्मभूमि परिसर भेजा गया है। बीकापुर सीओ रहे वीरेंद्र विक्रम बने सीओ सदर बनाए गए हैं। राम जन्मभूमि परिसर में रहे सीओ जयप्रकाश सिंह को सीओ मिल्कीपुर बनाया गया है। सीओ परिसर में ही रहे कोमल प्रसाद मिश्रा को सीओ बीकापुर बनाया गया है।
अयोध्या ब्रेकिंग : 5 सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, राम जन्मभूमि परिसर दो सीओ के हवाले
पियुष मिश्राअयोध्या। एसएसपी आशीष तिवारी ने जिले के पांच सीओ को इधर से उधर कर दिया है। सीओ मिल्कीपुर राजेश राय व सीओ सदर धर्मेंद्र…