अल्मोड़ा। विश्व परिवार दिवस के मौके पर आज शुक्रवार को डॉ. मीनाक्षी अग्रवाल और एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरसी पंत को प्रतीक चिन्ह व पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अग्रवाल दंपत्ति ने कहा कि इस कोरोना काल में चिकित्सक द्वारा जो जीवन रक्षक बनकर उपकार का कार्य किया जा रहा है, उसका बखान शब्दों में नही किया जा सकता है। यह सम्मान तो एक प्रतीक मात्र है। डॉ. आरसी पंत ने इस पर अग्रवाल दंपत्ति को साधुवाद देते हुए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
अल्मोड़ा : अग्रवाल दंपत्ति ने पीएमएस डॉ. आरसी पंत को किया सम्मानित
अल्मोड़ा। विश्व परिवार दिवस के मौके पर आज शुक्रवार को डॉ. मीनाक्षी अग्रवाल और एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत प्रमुख चिकित्सा…