ALMORA NEWS: सड़क पर सामान फैलाने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई, भाटनयाल ज्यूला गांव में ग्रामीणों की गोष्ठी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सोमेश्वर थाना अंतर्गत कोसी बाजार में पुलिस ने दुकान का सामान सड़क तक फैलाकर अतिक्रमण करने पर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। उनसे जुर्माना वसूला गया।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाया कि कोसी बाजार के दो दुकानदारों दयाल पांडे तथा भैरव दत्त जोशी ने अपनी दुकान का सामान फैलाकर सड़क पर अतिक्रमण किया है। इस पर सोमेश्वर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत कार्रवाई की और दोनों 250-250 रुपये का जुर्माना वसूला।
दूसरी ओर सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने सड़क सुरक्षा माह के तहत ग्राम भाटनयाल ज्यूला में ग्रामीण जनता की गोष्ठी आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए। साथ की नशे से दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इससे बचने की सलाह दी। इसके अलावा महिला व बाल अपराधों तथा साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी।