देहरादून। प्रवासियों को घर लाने की कवायद से पहले कोरोना संक्रमितों के दोगुने होने के दिनों का आसमान छूता आंकड़ा अब जमीन छूने लगा है। आठ मई को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के दोगुने होने की दर 96 दिन आ रही थी। लेकिन इसके बाद प्रवासियों के घर वापसी का दौर शुरू हुआ और आज एक सप्ताह बाद यह आंकड़ा 21.44 दिन तक आ पहुंचा है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उससे लगता तो ऐसा है कि यह आंकड़ा अभी और नीचे जाएगा। इस एक सप्ताह में प्रदेश में 18 मामले सामने आ चके हैं। यहीं नहीं अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में जो आंकड़ा एक एक केस पर ठहर सा गया था वहां भी अब नए मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना का कहर : एक सप्ताह में 96 दिन से 21 दिन पर आ गई कोरोना संक्रमितों की दोगुनी होने की दर
देहरादून। प्रवासियों को घर लाने की कवायद से पहले कोरोना संक्रमितों के दोगुने होने के दिनों का आसमान छूता आंकड़ा अब जमीन छूने लगा है।…