नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि कोरोना वैक्सीन मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद रोलआउट हो सकती है। इसका मतलब यह लगाया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन को डीसीजीआई ने 3 जनवरी यानी रविवार को मंजूरी दी थी। इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकती है। स्वास्थ्य सचिव ने आज कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ जानकारी मीडिया को दीं।
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार 10 दिनों के अंदर कोरोना वैक्सीन को रोलआउट करने को तैयार है। राजेश भूषण ने कहा कि चूंकि अब कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, अब 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : दमुवाढूंगा में गर्भवती किराएदार महिला से मकान मालिक ने किया बलात्कार, गिरफ्तार
बता दें कि रविवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आस्ट्राजेनेसां और ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी दी थी। देश में पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
उत्तराखंड : टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर हादसा, मुजफ्फरनगर के पर्यटक दंपति की मौत, तीन घायल
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर मौजूद है। ये स्टोर करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में है, इसके बाद देश 37 वैक्सीन केंद्र हैं। यहां वैक्सीन स्टोर किया जाएगा। फिर यहां से वैक्सीन को बल्क में जिला स्तर में भेजा जाएगा। जिला स्तर से इन वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ्रीजर डब्बों में भेजा जाएगा। जहां पर इस वैक्सीन को अंतिम रूप से लोगों को लगाया जाएगा।
वैक्सीन से पहले बवाल: कोविशील्ड और कोवक्सीन के मालिक आपस में भिड़े