हल्दूचौड़ न्यूज : कांग्रेसियों ने हल्दूचौड़ चौक पर महंगाई के विरोध में फूंका मोदी सरकार का पुतला
मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। हल्दूचौड़ मुख्य चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का पुतला फूंका। बढ़े रसोई गैस के दामों से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जन विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की। हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सातवें आसमान पर पहुंची महंगाई। सरकार हर मोर्चे पर फेल है, जन विरोधी नीतियों के तहत काम कर रही मोदी सरकार। पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुम्का, जिला महासचिव उमेश कबड़वाल, जिला प्रवक्ता कैलाश बमेटा, बालम सिंह बिष्ट, हरीश बिष्ट, चंद्र बल्लभ खोलिया, एनके कपिल, केशव दत्त कविदयाल, पूरन बमेटा, मोहन सिंह जीना, दयाकिशन कबड़वाल सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।