अयोध्या। तहसील मुख्यालय के निकट सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गए किसानों की साइकिल के चक्के की हवा दरोगा भीमसेन यादव व उनके दो सहयोगी सिपाहियों दी। किसानों ने बताया कि हम लोग सब्जी मंडी बीकापुर में सब्जी बेचने गए थे कोरोना वायरस महामारी बीमारी को ध्यान में रखते हुए अपने मुंह में मास्क व गम्छे से बांध रखे थे और दुकान के सामने बने गोले में खड़े थे इसके बावजूद कोतवाली में तैनात दरोगा भीमसेन यादव व उनके दो सहयोगी सिपाहियों ने आज सुबह सब्जी मंडी बीकापुर पहुंचकर सब्जी बेचने आए किसानों के साथ अभद्रता किया और खड़ी साईकिलो के चक्के की हवा निकाल दी। किसानों ने भी बताया की सुबह-सुबह साइकिल रिपेयरिंग की दुकाने बंद होने के कारण साईकिलो में हवा भरने के लिए दर-दर भटकना पड़ा दरोगा व दो सिपाहियों की इस करतूत से सब्जी मंडी बीकापुर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा।
अयोध्या : सब्जी बेचने गए किसानों की साइकिलों से दरोगा व सिपाही ने निकाली हवा
अयोध्या। तहसील मुख्यालय के निकट सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गए किसानों की साइकिल के चक्के की हवा दरोगा भीमसेन यादव व उनके दो सहयोगी…