रुद्रपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ का पुलिस प्रशासन के खिलाफ एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना शुरू हो गया है। इस मामले में गोलीकांड में पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार भी उनके साथ धरने पर बैठे हैं। दूसरी ओर देर रात तक बेहड़ को मनाने के प्रशासनिक प्रयास सिरे नहीं चढ़ सके। उधर कांग्रेस ने तय किया है कि रुद्रपुर में जहां भी चौराहों पर महान विभूतियों की मूर्तियां लगी हैं, वहां दो-दो कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना देंगे। कल ही सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी धरने में शामिल होने के लिए रुद्रपुर पहुंचने का दावा किया था।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : तिलक राज बेहड़ का धरना शुरू, हर चौराहे पर बैठेंगे दो-दो कार्यकर्ता
RELATED ARTICLES