बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के शामा क्षेत्र के कनौली गांव में इंटरनेट कनेक्टविटी के चक्कर में एक प्रवासी व्यक्ति की खाई में गी जाने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शामा क्षेत्र के कनौली गांव में मोबाइल सिग्नल की समस्या है, इसी वजह से यहां के लोगों को इंटरनेट चलाने के लिए 2 किलोमीटर दूर तोली मल्ला की नोकडी पहाड़ी पर जाना पड़ता है। लाक डाउन में एक प्रवासी राजेंद्र राम दिल्ली से लौटकर कनौली आए थे। वह भी मंगलवार की सुबह इंटरनेट कनेक्टिविटी की तलाश में नोकडी की पहाड़ी पर गए थे। लेकिन शाम तक नहीं लौटे उनके परिजनों ने को ग्रामीणों के साथ उनकी तलाश भी की लेकिन उनका कुछ पता ना चला। कल दोबारा से राजेंद्र का पुत्र ग्रामीणों के साथ अपने पिता की तलाश में निकला। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को एक खाई में राजेंद्र का शव दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत कपकोट थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी कैलाश बिष्ट टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों की मदद से खाई से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार 51 वर्षीय राजेंद्र की पैर फिसल जाने से खाई में गिरने के कारण मौत हो गई।
बागेश्वर ब्रेकिंग : मोबाइल नेटवर्क की तलाश में पहाड़ी पर चढ़ा प्रवासी, खाई में गिरा और जिन्दगी का नेटवर्क टूट गया
बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के शामा क्षेत्र के कनौली गांव में इंटरनेट कनेक्टविटी के चक्कर में एक प्रवासी व्यक्ति की खाई में गी जाने से मौत…