Himachal

हिमाचल ब्रेकिंग : बंगाल की जनता करना चाह रही है ममता दीदी को नमस्कार – नड्डा

अरूण डोगरा रीतू

हिमाचल/बिलासपुर। बंगाल की जनता ने ममता बैनर्जी को नमस्कार करना तय कर लिया है और इस बार भाजपा को समर्थन देने की ठान ली है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने बिलासपुर के विजयपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को अपनी धरती हिलती हुई दिख रही है इस कारण से इन दिनों बौखलाहट में कई प्रकार के उल जलूल कार्य कर रही हैं। ममता के शासन से दुखी होकर लोग सीधे-सीधे भाजपा जनता पार्टी को जिताने वाले हैं और वास्तव में ममता बैनर्जी द्वारा चलाई जा रही सरकार पर उनका विश्वास नहीं रहा क्योंकि बंगाल की जनता शांति चाहती है विकास चाहती है और सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहती है ताकि बंगाल के गौरव को फिर से स्थापित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 70 प्रतिशत से अधिक नए चेहरे आए हैं उन लोगों को भी जिम्मेवारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किन राज्यों में चुनाव होने से वहां के प्रभारियों को बदलने की कोई मंशा नहीं है लेकिन चुनाव से दो महीने पहले वहां चुनाव प्रभारी लगाए जाते हैं जो पदाधिकारी भी हो सकते हैं और मंत्री भी हो सकते हैं। इसलिए आने वाले चुनाव जो बंगाल और असम में होने जा रहे हैं वहां पर भी चुनाव प्रभारी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में वह भी उस समय प्रभारी रहे हैं जब वह मंत्री थे और उस समय लोकसभा क्षेत्र में प्रभार मिला था इस समय वहां की 7 सीटें भाजपा के पास और बंगाल में इस बार 128 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को मिली है।यह निश्चित है कि इस बार बंगाल में कमल खिलेगा। पंजाब की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को और सशक्त बनाया जा रहा है यह केंद्रीय टीम हर प्रकार से कार्यकर्ताओं से संपर्क साधे हुए हैं।

बिलासपुर में एम्स की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि डाक्टरों की तैनाती में किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा और नियुक्ति करते हुए भी देखा जाएगा कि सही और योग्य डाक्टर की नियुक्ति के आदेश हों। इसमें किसी भी तरह का भाई भतीजावाद नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को मिलते जा रहे समर्थन के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच और नीतियां हैं जिनका कोई सानी नहीं है। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जंवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती