अल्मोड़ा। ज़िला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ाव के सचिव अनिल नैनवाल का लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली में देहावसान हो गया। आज हल्द्वानी के चित्रशिलाघाट पर उनकी अन्त्येष्टि कर दी गई। अनिल कई सालों से बैडमिंटन संघ के सचिव रहे। उनके निधन से खेल संगठनों के प्रतिनिधियों समेत खेल प्रेमियों में शोक की लहर फैली है।
शोक व्यक्त करने वालों में उत्तराखंड बैडमिंटन के चेयरमैन अशोक कुमार, अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, ओलम्पिक संघ उत्तराखंड के सचिव डीके सिंह, उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, उत्तराखंड बैडमिंटन के चीफ़ कोच डीके सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार, अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, संजय गर्बियाल, गोकुल मेहता, जगमोहन फर्तियाल, सुरेश कर्नाटक, नंदन रावत, डॉ. राजेंद्र भौत, डॉ. संतोष बिष्ट, एमसी जोशी, फ़ुटबाल संघ के दीपक साही, हरीश कनवाल, हॉकी संघ के पंकज टम्टा, रोहित कार्की, नैनीताल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेंद्र भुटयानी समेत तमाम खेल प्रेमियों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
अल्मोड़ा न्यूज: ज़िला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के सचिव अनिल नैनवाल का निधन
अल्मोड़ा। ज़िला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ाव के सचिव अनिल नैनवाल का लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली में देहावसान हो गया। आज हल्द्वानी के चित्रशिलाघाट पर उनकी…