सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अल्मोड़ा नगर में पुलिस महकमे ने फ्लैग मार्च किया। जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर जनता को जागरूक किया। वहीं दन्या थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली।
अल्मोड़ा नगर में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी, निरीक्षक बसन्ती आर्या के साथ पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकाल कर जनमानस को यह समझाने का प्रयास किया कि धनतेरस, दीपावली, भाईदूज आदि त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बाजार में भीड़भाड़ होगी और ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी। पुलिस कर्मी हाथों मेंं जागरूकता संबंधी प्रेरक स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर व पोस्टर लिये हुए थे। लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के प्रत्येक उपाय को अपनाने की अपील की गई।
इसी क्रम में दन्या थानाध्यक्ष संतोष देवरानी के नेतृत्व में दन्या थाना क्षेत्र तथा लमगड़ा थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट के नेतृत्व में लमगड़ा क्षेत्र की जनता को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सभी उपायों को अपनाने के लिए जागरूक किया।
अल्मोड़ा न्यूज: नगर में पुलिस का फ्लैग मार्च, जनता को किया जागरूक, दन्या व लमगड़ा में भी किया सचेत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अल्मोड़ा नगर में पुलिस महकमे ने फ्लैग मार्च किया। जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमण…