देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 328 संक्रमित पाए गए हैं। इसके विपरीत 505 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया है। आज प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 66005 हो गई है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1080 हो गई है। अब तक कुल 69429 लोग कोरोना का हरा कर घर लौट चुके हैं। अभी प्रदेश में 3970 एक्टिव केस बचे हैं।
आज देहरादून में 130, हरिद्वार में 29, उधमसिंह नगर में 27, पिथौरागढ़ में 25, नैनीताल में 23, टिहरी में 19, उत्तरकाशी में 18, पौड़ी में 17, चंपावत में 12, बागेश्वर में 11, अल्मोड़ा में 9, चमोली में सात और रुद्रप्रयाग में एक नया मामला सामने आया है।
आज सिनर्ज इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस देहरादून में एक, दून मेडिकल कालेज में 2, मिलेट्री हास्पिटल पिथौरागढ़ में एक और एम्स ऋषिकेश में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा।