बागेश्वर। एसपी आफिस में तैनात पुलिस के एक उपनिरीक्षक की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय से हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद शव का कोरोना सैंपल जांचा गया तो पता चला कि वे कोरोना संक्रमित थे। एसपी मणिकांत मिश्रा ने 58 वर्षीय दरोगा की मौत की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मूलत: गंगोलीहाट निवासी 58 वर्षीय जगदीश प्रसाद कुछ बीबपी व मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रस्त थे। जिन्हें हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया था लेकिन आज चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव से सेंपल लेकर कोरोना की जांच की जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए। जगदीश प्रसाद अपने पीछे पत्नी दो बेटे और बेटियां छोड़ गए हैं। एसपी मणिकांत मिश्रा ने उप निरीक्षक की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने कहा की इस घड़ी में पूरा पुलिस विभाग शोक संतप्त परिवार के साथ है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : शूगर व रक्तचाप से पीड़ित एसपी आफिस में तैनात एसआई की हल्द्वानी ले जाते समय मौत, बाद में कोरोना पाजिटिव निकले
बागेश्वर। एसपी आफिस में तैनात पुलिस के एक उपनिरीक्षक की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय से हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन उन्होंने…