किच्छा न्यूज़ : विद्युत विभाग की टीम का चला चेकिंग अभियान, विद्युत चोरी करते चार को पकड़ा रंगे हाथ

किच्छा। विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत चोरी रोकने के लिए किच्छा के तमाम क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने चार विद्युत उपभोक्ताओं…

किच्छा। विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत चोरी रोकने के लिए किच्छा के तमाम क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने चार विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके से विद्युत चोरी के लिए लगाई गई केबिल को कब्जे में ले लिया। विभागीय अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में अवर अभियंता उमेश सिंह राणा ने कहा कि उपखंड अधिकारी संजय कुमार, सहायक अभियंता सतर्कता राकेश कुमार सिंह, लाइनमैन आरिफ की टीम द्वारा छोटी मस्जिद, वार्ड नंबर 13 निवासी शमीम पत्नी जावेद के निवास पर चेकिंग की गई।

इस दौरान टीम ने पाया कि शमीम बेगम के निवास पर विद्युत मीटर लगा हुआ था, बावजूद इसके आरोपियों द्वारा इनकमिंग केबिल से अतिरिक्त एक अन्य विद्युत केबिल डाल कर 2402 वाट की विद्युत चोरी की जा रही थी। चेकिंग के दौरान ग्रह स्वामी जावेद मौके पर मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में अवैध रूप से डाली गई केबिल को उतरवाकर सील करते हुए कब्जे में ले लिया गया। अवर अभियंता राणा के अनुसार जावेद के निवास पर निरीक्षण के बाद टीम ने वार्ड 13 निवासी कमाल अहमद पुत्र नसीर अहमद के निवास पर विद्युत चोरी की जांच की गई तो इनके द्वारा भी अतिरिक्त केबिल डालकर विद्युत चोरी का मामला पकड़ा गया।

कनाडा से पुलिस को आया ई मेल और यहां रुक गई युवक की शादी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

अभियान के दौरान टीम ने वार्ड निवासी राबिया पत्नी फजल अहमद तथा सगीर अहमद पुत्र अजीज अहमद के निवास पर जांच के दौरान विद्युत चोरी करते पकड़ लिया। उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। फिलहाल विद्युत विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने शमीम बेगम पत्नी जावेद, कमाल अहमद पुत्र नसीर अहमद, राबिया पत्नी फजल अहमद तथा सगीर अहमद पुत्र अजीज अहमद के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

किच्छा : बेटी खो चुके पिता लिखा ने पीएम मोदी को पत्र, कहा – ससुरालियों ने दहेज के लिए मार दी बेटी

किच्छा : लालपुर निवासी रोशन शर्मा हुए धोखाधड़ी शिकार, गवांए 87,000 रुपए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *