नालागढ़ परिवहन निगम का बन गया अपना बस अडडा, नवंबर से होगा संचालन

नालागढ़। परिवहन निगम नालागढ़ का अपना बस अडडा अब मुहैया होगा और बस अडडे का नवंबर माह से संचालन शुरू होगा। एचआरटीसी वर्कशॉप के सामने…

नालागढ़। परिवहन निगम नालागढ़ का अपना बस अडडा अब मुहैया होगा और बस अडडे का नवंबर माह से संचालन शुरू होगा। एचआरटीसी वर्कशॉप के सामने 8518 हेक्टेयर भूमि पर 5.58 करोड़ से निर्मित बस अडडे का कार्य करीब करीब पूर्ण हो चुका है। बस अडडा प्रबंधन विकास प्राधिकरण (बीएसएमडीए) भी इसकी फिनिशिंग के काम मे जुटा हुआ है। बताया जाता है कि सरकार भी इसे नवंबर माह तक लोकार्पित करना चाहती है, जिससे एक अदद बस अडडे से महरूम एचआरटीसी नालागढ़ डिपो का अपना बस अड्डा मुहैया होगा।

बस अडडे में 21 बस वेज, एक बुकिंग आफिस, 1 अड्डा इंचार्ज कार्यालय, 4 टिकट काउंटर, महिला पुरूष के अलग अलग प्रतीक्षालय, शौचालय, यात्रियों के सामान रखने के लिए क्लॉक रूम, एटीएम के लिए प्रावधान किया गया है, जबकि एक रेन वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण होना है। खिडक़ी दरवाजे बक ऑडर दे दिया गया है, जबकि रंग रोगन हो चुका है, जिसे फिनिशिंग टच देना शेष है। मौजूदा समय मे इसका पेवर ब्लॉक का काम चल हुआ है।

बस अडडे का 19 सितंबर 2018 को विधिवत शिलान्यास किया गया और टेंडर अवार्ड करके इसका कार्य फरवरी 2019 में आरंभ किया गया। बस अडडे के निर्माण के लिए 5,57,80,000 रुपए खर्च हो रहे है, जिसके सिविल वर्क पर 3,77,59,471 रुपए खर्च हो रहे है। बस अडडे के अभाव से यात्रियों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है, वहीं बसों को खड़ा करने में भी भारी परेशानियां का सामना करना पड़ता है, लेकिन एचआरटीसी के अपने बस अडडे के बनने से इन समस्याओं का निदान होगा।

एचआरटीसी नालागढ़ के आरएम जोगिंदर चौधरी ने कहा कि इसका अधिकांश काम हो चुका है और इसकी फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संभवत नवंबर माह में इस बस अडडे का संचालन शुरू हो जाएगा।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *