नालागढ़। विद्युत उपमंडल जोघों के अंतर्गत आगामी बुधवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कोट की आवश्यक मरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस वजह से विद्युत उपकेंद्र बगलैहड़ से संचालित सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी। उपरोक्त कार्य के कारण पंजेहरा, जोघों, रिया, बरूना, बघेरी, कोटला, सरौर, मस्तानपुर, चिलियां, कश्मीर पुर, सकेडी, जगतपुर, पल्ली, मियांपुर, अंदरोला, कुंडलू, बेरछा तथा गुल्लरवाला इत्यादि क्षेत्रों में आगामी 14 अक्टूबर दिन बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप मंडल जोघों के सहायक अभियंता सुरेश भारद्वाज ने दी है तथा संबंधित क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील की है।
काम की खबर : बुधवार को नालागढ़ के इस इलाके में नहीं रहेगी बिजली, तैयारी कर लें समय पर
नालागढ़। विद्युत उपमंडल जोघों के अंतर्गत आगामी बुधवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कोट की आवश्यक मरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस वजह…