नैनीताल। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल कार्यालय द्वारा ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ पर एक वेबिनार का आयोजन आज किया गया। जिसमें डॉ. ऊषा जोशी, प्रो. डॉ. लता पांडे, डॉ. तनुजा मेलकानी, शिल्पा जोशी व किरन पंत ‘वर्तिका’ ने अपने विचार रखे। ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह योजना देश की अर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण की दृष्टिगत अर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है।
वेबिनार के प्रथम वक्ता के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर शिल्पा जोशी ने बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग मिलकर करते हैं। जिसके तहत इस योजना का लाभ पहले जीवित बच्चे पर दिया जाता है। इसकी सबसे पहली अनिवार्यता 150 दिन के भीतर आंगनबाड़ी में पंजीयन कराना है। वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. ऊषा जोशी ने गर्भावस्था और उसके उपरांत महिला की उचित देखभाल पर प्रकाश डाला, तो वहीं नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. लता पांडे ने अन्य आहार के साथ स्थानीय अनाज मड़वा, बाजरे के सेवन की सलाह दी।
सामाजिक कार्यकर्ता व कल्याणी महिला समिति की अध्यक्ष डॉ. तनुजा मेलकानी ने समाज में श्रमिक महिलाओं कि स्थिति बताते हुए लाभार्थियों के फीडबैक लिए जाने का सुझाव दिया। जबकि शहर की प्रतिष्ठित युवा कवयित्री किरन पंत वर्तिका ने अपने गीत के माध्यम से सफल राष्ट्र के निर्माण में मां कि भूमिका को अपनी वाणी के माध्यम से दर्शाया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की अधिकारी कलाकार डॉ. दीपा जोशी ने किया, जिसमें उन्होंने रीजनल आउटरीच ब्यूरो देहरादून के अपर महानिदेशक नरेंद्र कुमार कौशल, सहायक निदेशक डॉ. संतोष आशीष तथा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश सिन्हा को उनके मार्गदर्शन के लिए, तथा फील्ड आउटरीच ब्यूरो के भी अधिकारी वह कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।