बागेश्वर। एसओजी और कपकोट थाना पुलिस ने बोलेरो कार से भालू की पित्तियों व कस्तूरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत 15 लाख रूपये आंकी जा रही है। एसपी बागेश्वर ने सफलता हासिल करने वाली टीम को नकद पुरस्कार का ऐलान किया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एसओजी बागेश्वर को सूचना मिली थी कि दुर्लभ वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी की तैयारी चल रही है। इस सूचना पर एसओजी और कपकोट थाने की पुलिस ने पोथिंग तिराहे पर वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी। कुछ ही देर में महिंद्रा बोलेरो यूके 02टीए 1706 को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रुकवाया।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
वाहन की तलाशी में उसके अंदर से भालू की दो पित्तियां जिनका वजन 230 ग्राम था और 23 ग्राम कस्तूरी बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चालक काफलीकमेडा निवासी प्रवीन सिंह पुत्र नंदन सिंह को गिरफ्तर कर लिया।
प्रवीन सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह उच्च हिमालयी वन क्षेत्रों में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों का शिकार कर भालू की पित्ती एवं कस्तूरी मृग से कस्तूरी निकालकर उसे बाहरी जिलों व राज्यों में तस्करी करता है।
किच्छा ब्रेकिंग : 200 किलो गौ मांस के साथ एक गिरफ्तार, तीन फरार
इससे अच्छी रकम प्रापत होती है। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई कुन्दन सिंह रौतेला कपकोट थाने से एसआई सुष्मिता राना,एसओजी के जवाने बसन्त पंत,चन्दन राम कोहली, राजेश भट्ट, नरेन्द्र गोस्वामी, गिरीश बजेली, कपकोट थाने के जवान शंकर राम, कुन्दन सिंह थाना कपकोट आदि शामिल थे। एसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम को एक हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।