बागेश्वर। यहां एक व्यक्ति की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने लगभग ढाई सौ फीट गहरी खाई से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त चंडिका मंदिर निवासी हरीश चंद्र भट्ट के रूप में हुई है।
किएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि 46 वर्षीय हरीश भट्ट फल्टनिया गांव के रहने वाले थे। यहां उनकी चाय पानी की एक दुकान थी। अब से कुछ देर पहले वे दुकान बंद करके अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच पैर फिसलने के कारण वे खाई में जा गिरे। उनके 6 बच्चे हैं।