ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल और हरिद्वार में 21 से लॉक डाउन में छूट की संभावनाओं पर प्रश्न चिह्न

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून के बाद नैनीताल व हरिद्वार जिलों को भी रेड जोन में शामिल कर लिया गया है। यहां पूरे प्रदेश के…

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून के बाद नैनीताल व हरिद्वार जिलों को भी रेड जोन में शामिल कर लिया गया है। यहां पूरे प्रदेश के कोरोना पीड़ित पाजिटिव मामलों में से 80 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी को ओरेंज सूची में शामिल किया गया है। जबकि बाकी जिले ग्रीन लिस्ट में हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि 21 अप्रैल से मिलने वाली छूट देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार को नहीं मिल सकेंगी।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव युगल किशोर पंत के हवाले से यह जानकारी मीडिया ने दी है। देहरादून में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के बीस मामले आ चुके हैं। जबकि नैनीताल में अभी तक नौ मामलों की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में कुल 7 पाजिटिव मामले आए हैं। ऐसे में रेड जोन में शामिल हो जाने के बाद दून के साथ नैनीताल व हरिद्वार जिलों में 21 तारीख से लॉक डाउन में कुछ राहत मिलने की संभावनाओं पर विराम लग गया है। यूएसनगर, पौड़ी और अल्मोड़ा अभी आरेंज जोन में हैं। यहां 21 से लॉक डाउन में कुछ रियायत मिल जाने की उम्मीद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *